Google AdSense क्या है कैसे काम करता है और अकाउंट कैसे बनाएं ?

 Google Adsense क्या है? ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम करने वाले उन तमाम नए लोगों के मन में कभी ना कभी यह सवाल उभर कर जरूर आया होगा कि आखिर गूगल ऐडसेंस क्या है और कैसे काम करता है

और आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढते ढूंढते यहां तक आए हैं और इस लेख को हमारे द्वारा इसीलिए लिखा गया है ताकि आप जैसे उन सभी दोस्तों को जो इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं उन्हें जानकारी दिया जा सके

 और मुझे पूरा यकीन है कि आप इस लेख को पढ़ने के बाद इंटरनेट पर और कोई दूसरा आर्टिकल इस विषय पर नहीं पढ़ेंगे क्योंकि मैं आपके इस सवाल पर पूरे डिटेल में सटीकता के साथ जवाब देने वाला हूँ जिससे इस विषय के बारे में आपको पूर्ण जानकारी और सही जानकारी मिल सके

यदि आप इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में पहले से सक्रिय हैं तो गूगल ऐडसेंस क्या है यह आपके लिए कोई नई बात नहीं  लेकिन जिन्होंने अभी-अभी इस क्षेत्र में आने का डिसीजन लिया है या जिन्होंने अभी अभी इस काम को करना शुरू किया है तो उनके लिए यह विषय समझना थोड़ा मुश्किल है

क्योंकि जब हम इंटरनेट पर शुरू शुरू अपना ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल बनाते हैं तब हमें इन सब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती और हम सब जानते हैं ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल बनाने का हमारा अहम मकसद होता है इन से पैसे कमाना और गूगल ऐडसेंस के बिना पैसे कमा पाना संभव नहीं है 

इसीलिए एक नया यूजर इस विषय को बार-बार गूगल में सर्च करता है ताकि वह गूगल ऐडसेंस के बारे में पूरी जानकारी जुटा सके गूगल ऐडसेंस के बारे में जान सके और इस लेख में गूगल ऐडसेंस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है जो आपको पूरी मदद करेगा तो चलिए जान लेते हैं गूगल ऐडसेंस क्या है कैसे काम करता है और इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं पर


Google AdSense क्या है?

Adsense एक एडवरटाइजमेंट प्रोग्राम है जो Google द्वारा चलाया जाता है इस program के तहत Google Adsense उन publisher के blog या website पर स्वतः विज्ञापन दिखाता है जिनमे text, image और video आदि के Ad सामिल होते हैं यह प्रोग्राम advatiser और publisher के बीच में काम करता है 

गूगल ऐडसेंस का इतिहास विकिपीडिया के अनुसार oingo corporated Los Angeles स्तिथ एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी ने की थी जिसे 1998 में Gilead Albj और Adam Weisman द्वारा शुरू किया गया था और बाद 2001 में oingo से इसका नाम बदलकर Applied semantics कर दिया गया और जिसे बाद में वर्ष 2003 में 102 मिलियन डॉलर में गूगल नेे इसे खरीद लिया और तब से अब तक यह गूगल की संपत्ति है

एडसेंस के ऐड दिखाने के लिए एक ब्लॉग क्रीऐटर या पब्लिशर को गूगल एडसेंस द्वारा अप्रूवल लेना पड़ता है उसी के बाद एक publisher या वेबसाईट क्रीऐटर अपने ब्लॉग पर Ad दिखा सकता है 

गूगल एडसेंस अनलाइन पैसे कमाने कमाने एक अच्छा जरिया है और ज्यादातर ब्लॉगर इसी के ऊपर निर्भर रहते हैं अपनी आय को बढ़ाने के लिए गूगल Adsense से हमें दो तरह से कमाई होती है।
  1. Imressions
  2. Clicks 
Imressions: इसमें हर रोज हमारे ads पर पड़ने वाले views को count किया जाता है और उसी के आधार पर पैसे दिए जाते हैं|

Clicks: इसमें Google Adsense हमें वेबसाईट पर दिखाए जा रहे ads पर किए गए clicks के बेसेस पर पैसे देता है और इस तरीके से सबसे ज्यादा कमाई होती है|

एक बार Google Adsense Approval हो जाने के बाद आप इन्हे अपने अनुसार बेहतर placement दे सकते हैं और look भी वहीं आप इन ads को अपने ब्लॉग वेबसाईट के उस हिस्से मे दिखा सकते हैं जहाँ पर आपके विजिटर्स का ध्यान सबसे पहले जाता हो इससे आपके ads पर ज्यादा क्लिक्स होंगे और इससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी 

गूगल एडसेंस सिर्फ वेबसाईट पर ही नहीं बल्कि Youtube पे भी काम करता है यदि आपके पास एक यूट्यूब चैनल है  तो आप  अपने चैनल पर गूगल ऐडसेंस के एड लगाकर पैसे कमा सकते हैं

YouTube दुनिया सबसे उभरता हुआ दूसरा search engine है जहां हर करोडों queries search किये जाते हैं आपने यूट्यूब पर अक्सर देखा होगा जब हम वीडियो देख रहे होते हैं तो वीडियो से पहले या बीच में एड दिखाए जाते हैं जो Google Adsense के Ads होते हैं 

गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए हमें अपनें ब्लोग वेबसाइट को ऐडसेंस के साथ connect करना पडता उसी के बाद AdSense किसी वेबसाइट पर अपना ऐड दिखाता है और इसके लिए हमे इससे Approval लेना पडता है जो की बिलकुल फ्री हैं हालांकि इस बीच गूगल की पॉलिसी लागू होतीं हैं जिन्हे हमें पूरा करनें पर ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल दिया जाता है

और जब आपकी कमाई में से $100 हो जाते हैं तो इसे अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट भेज सकते हैं 

Google AdSense काम कैसे करता है

ऊपर बताए बातों से आपने गूगल ऐडसेंस के बारे में समझ लिया होगा पर आपके मन में यह भी जानने की इच्छा होगी की ऐडसेंस काम कैसे करता है तो चलिए अब इसके बारे में भी जान लेते हैं।

हमने इस बात का जिक्र ऊपर भी किया है की गूगल ऐडसेंस उन एडवरटाइजर और पब्लिशर के बीच काम करता है जो इंटरनेट अपना विज्ञापन दिखाकर प्रचार प्रसार कराना चाहते हैं और जिन लोगों के पास इंटरनेट पर विज्ञापन दिखाने के सोर्स उपलब्ध हैं जैसे ब्लॉग वेबसाईट या फिर youtube चैनल है 

तो अब जिस भी कंपनी को अपने प्रोडक्ट सर्विस के बारे में इंटरनेट पर विज्ञापन के जरिए प्रचार प्रसार करना रहता है ऐसी कंपनियां या वह लोग जो अपने किसी प्रोडक्ट को दुनिया भर में इंटरनेट के जरिए बेचना चाहते हैं ऐसे लोग गूगल को विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे देते हैं ताकि गूगल उनके प्रोडक्ट सर्विस के बारे में विज्ञापन दिखाकर उनका प्रचार प्रसार करे 

और इस बात को आप सभी जानते हैं आज लगातार दुनिया डिजिटल हो रहा है लोग अपना आधे से ज्यादा वक्त इंटरनेट पर बिताते हैं फिर चाहे वो यूट्यूब पर वीडियो देखकर हो या फिर वेबसाइटों पर विजिट करने में 

इसलिए आज दुनिया की लगभग हर छोटी बड़ी कंपनियां इंटरनेट को टारगेट कर रहीं हैं अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार विज्ञापन के जरिए दिखाने के लिए जिससे की वो अपने प्रचार प्रसार पर लगने वाले लागत को कम कर सकें और इस काम को ये कंपनियां गूगल को पैसे देकर करवाती हैं क्योंकि गूगल इंटरनेट पर विज्ञापन दिखाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एकमात्र ऐसा एडवरटाइजर प्लेटफार्म है जो बहुत बड़ा है

और गूगल उन पब्लिशर, वेबसाइट क्रिएटर, वीडियो क्रिएटर को टारगेट कर रहा है जिनके पास ब्लॉग वेबसाइट यूट्यूब चैनल या अन्य सोर्स मौजूद है ताकि उनके वेबसाइट पर या फिर यूट्यूब चैनल पर ऐड दिखा कर उन प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार कर सके| और गूगल किसी वेबसाईट या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाने के उन क्रिएटरस को पैसे भी देता है

अब हम गूगल ऐडसेंस के बारे में और भी अच्छे से समझते हैं उदाहरण के लिए आपके कोई प्रोडक्ट या कोई ऐसी सर्विस है जिसका प्रचार करने के लिए आप इंटरनेट को चुनते हैं तो उस प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आप किसी ऐसे कंपनी के पास जाएंगे जो आपके प्रोडक्ट का विज्ञापन इंटरनेट पर दिखा सके लेकिन दुनिया भर मे ऐसे हजारों कंपनियां मौजूद हैं और आप सभी कंपनियों के पास नहीं जा सकते क्योंकि इससे आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे 

और इन सारी बातों को भाँपते हुए गूगल ने अपना एक प्रोडक्ट तैयार किया है जिसे Google Adwards के नाम से जाना जाता है और इस गूगल एडवर्ड्स की मदद से दुनिया की हर छोटी बड़ी कंपनियां या जो लोग अपने प्रोडक्ट, सर्विस को इंटरनेट पर विज्ञापन के जरिए प्रमोट करना चाहते हैं इस पर ररजिस्ट कर सकते हैं 

सभी कंपनियां और प्रोडक्ट कीवर्ड के आधार पर काम करती हैं और कीवर्ड ऐसे शब्द या वाक्य होते हैं जिन्हे लोग इंटरनेट पर ढूँढते हैं. अगर हमारे वेबसाईट पर किसी प्रोडक्ट का कीवर्ड है तो हमारे वेबसाईट पर उसी कीवर्ड से जुड़ी Ads दिखाया जाएगा. यंहा पर यह देखने के लिए की हमारे वेबसाईट पर कौन से कीवर्ड पर आर्टिकल लिखा गया है Google robots का इस्तेमाल करता है और ये robots हमारे साइट पर visit करते हैं और keywords को डिटेक्ट करके और उसे Adwards से मैच कराकर उसके जो प्रोडक्ट हैं उनका Asd दिखाता है

हम मान लें यदि किसी मोबाईल फोन पर आर्टिकल लिख रहे हैं तो यह निश्चित की हमारे ब्लॉग पर मोबाईल फोन से जुड़ी Advertise ही दिखाया जाएगा और ये सभी कीवर्ड Adwards के होंगे जिन प्रोडक्ट से रिलेटेड keywords को इसमे डाला गया है तो जब आप इन कीवर्ड का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट पर करते हैं तब हमे उनके Ads दिखाई देते हैं 

इसके अलावा गूगल एक और तरीके का प्रयोग करता है ऐड दिखाने के लिए जिसे इंटरेस्ट बेस्ट एडवरटाइजिंग कहा जाता है जिसमे कोई भी यूजर जब किसी ई-कॉमर्स साइट या ऑनलाइन किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए किसी वेबसाइट पर आता है तब उसकी सारी हिस्ट्री और डाटा वह ब्राउज़र सेव कर लेता है

और जब हम दोबारा किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर विजिट करते हैं तब हमें उस प्रोडक्ट से रिलेटेड गूगल ऐडसेंस ऐड दिखाता है
गूगल इस प्रक्रिया में आपके द्वारा विजिट किए गए पेज मे से ब्राउज़र के डाटा को एक्सेस करके उसके आधार पर आपको ऐड दिखाता है

AdSense अकाउंट कैसे बनायें 

ऐडसेंस अकाउंट बनाने से पहले यह भी जनाना जरूरी है कोई भी  व्यक्ति ऐडसेंस पर सिर्फ एक अकाउंट बना सकता है यदि आप ऐडसेंस पर कई अकाउंट बनाते हैं तब आपके ऐडसेंस अकाउंट को अप्रूवल नहीं किया जाता इसलिए आप ऐडसेंस पर सिर्फ एक ही अकाउंट बनाएं 

आइए अब ऐडसेंस पर एक अकाउंट बनाना सीख लेते हैं ऐडसेंस पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होना चाहिए और यूट्यूब चैनल या वेबसाइट जब आपके पास ये दोनों चीज हो तो आप इस पर अकाउंट बना सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

 1. अपने ब्राउजर में गूगल ऐडसेंस सर्च करें और सर्च लिस्ट में से इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें आपके सामने यह पेज खुलेगा अब आप साइन अप नाव पर क्लिक करें
Google Adsense क्या है

2. आपके सामने अगला पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा इस फार्म में सबसे ऊपर आप अपने वेबसाइट का url दर्ज करें उदाहरण के लिए www.accountkaisebanaye.com अब दूसरे बाक्स पर अपना ईमेल पता भरें Example@gmail.com और सबसे नीचे वाले बाक्स में यस और नो किसी एक को चुनें उसके बाद सेव एन्ड कंटिन्यू पर क्लिक करें

Google Adsense क्या है?

क्लिक करते ही यह आपको स्वतः है आपके ईमेल आईडी पर रीडायरेक्ट करेगा जहां से आप अपने ईमेल आईडी पर बनाएं पासवर्ड को डालकर कंटिन्यू करें 

3. इस पेज में आप अपना कंट्री चुने और एग्रीमेंट को एक्सेप्ट करते हुए नीचे दिखाई दे रहे क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें अब आपका अकाउंट गूगल ऐडसेंस में सफलतापूर्वक बन चुका है

पर उससे पहले आपको कुछ जरूरी जानकारियों को भरना होगा आप जैसे ही ऐडसेंस के डैशबोर्ड पर पहुंचते हैं यहां पर आपको पेमेंट एड्रेस डिटेल को पूरा भरना होगा उसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
  1. सबसे पहले अकाउंट टाइप्स में आप इंडोविजन को सेलेक्ट करें
  2. एड्रेस 1, एड्रेस 2 मे अपना एड्रेस सही सही दर्ज करें 
  3. सिटी में आप अपने शहर को चुनें 
  4. अपना पोस्ट आफिस कोड दर्ज करें 
  5. स्टेट में अपना राज्य चुने
  6.  मोबाइल नंबर दर्ज करें पर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  7.  अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
इस तरह से गूगल ऐडसेंस पर एक सफल अकाउंट बन चुका है पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐडसेंस के ऐड दिखाने के लिए आपको एक कोड जनरेट करके अपने ब्लॉग वेबसाइट के एचटीएमएल कोड में चिपकाना होगा

और यदि आपका ऐडसेंस अकाउंट approved है तो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इस कोड को चिपका कर adsense के ऐड दिखा सकते हैं

Conclusion

 तो इस लेख में हमने जाना Google Adsense क्या है कैसे काम करता है और अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में मुझे उम्मीद है आपको इस लेख  google adsense के बारे में पूरी और सही जानकारी मिली हो गई यदि जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें और यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और साथ ही आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं फिलहाल अब आज के लिए बस इतना ही धन्यवाद
।नमस्कार दोस्तों।
Newest
Oldest

1 comments:

Click here for comments
31 March 2021 at 14:21 ×

thanks sir
Best Web Hosting
What is Web Hosting
Hostinger review

Congrats bro Nikunjvaria92 you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar